विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर आज मैनपुर बंद

Gariyaband मैनपुर। बेमेतरा जिले में दो समुदायों के
बीच हुई झपड़ में एक युवक की हत्या के मामले को लेकर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिन्दु संगठन के द्वारा 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के साथ मैनपुर बंद का आह्वान किया गया है। एक दिन पहले रविवार को विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शिशुपाल राजपुत एंव खण्ड अध्यक्ष देव वासनिक के नेतृत्व में समस्त हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मैनपुर नगर के सभी दुकानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में सहयोग की अपील किया है।

इस मौके पर रूपेश साहू, पारस सिन्हा, नंदकिशोर चौबे, इतेश सोनी, दिनेश सचदेव, हर्षदास, मनोज निर्मलकर, ईशु शर्मा, गुलशन साहू, टीकम कश्यप, युगदास वैष्णव, मानव सिन्हा, जागेश्वर नागेश, नरेश सिन्हा, सुनिल बाम्बोडे, मुकेश सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा, ऋषि दास, नरेन्द्र श्रीवास्तव, अरूण यादव, रविन्द्र पटेल, प्रवीण सिंदे, अरविंद नागेश, रूपेश सेन, धीरेन्द्र नागेश, राहुल डोंगरे, विकास ठाकुर, उमंग ठाकुर, विपि साहू, देव साहू, चैतन साहू, नंदु साहू गौरव बाम्बोडे, दिपेन्द्र साहू, पुलस्त शर्मा दिनेश शर्मा, दिग्विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Next Post

खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने मजबूर है गरीब

Tue Apr 11 , 2023
Gariyaban । छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाठसिवनी में 50 वर्षीय हरवंश सिंग खुले आसमान के नीचे अपनी जिंदगी गुजारने मजबूर है। डेढ़ महीने पहले उनकी झोपड़ी में आग लगी और इसमें सब कुछ जल गया। इंडियन रेड क्रॉस रक्षक सदस्य मनोज पटेल को इस गरीब ग्रामीण ने बताया कि […]

आपके लिए खास