हनुमान जन्म उत्सव पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

(गरियाबंद) मैनपुर। प्रभु श्रीराम के परम भक्त, महाबलि
हनुमान के जन्म उत्सव मैनपुरवासियों से धूमधाम से मनाया। नगर के हर बड़े छोटे मंदिरों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटती रही। अभिषेक और विशेष पूजा भाटीगढ़ के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सहित जिड़ार और जाड़ापदर के हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

महाबली हनुमान का जन्म उत्सव मैनपुर में धूमधाम से मनाया गया

हनुमान मंदिर में भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात तक चलता रहा। कोरोना अवधि में लगातार दो वर्ष श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव प्रभावित रहा, लेकिन इस वर्ष नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। जगह-जगह शोभायात्रा निकली। भोग भंडारे का आयोजन किया गया।

भांठीगढ़ गांव में भी ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। ग्राम चिहरा पारा स्थित तिराहे के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जुटे। मंदिर में कार्तिक राम साहू किराना व्यवसाई द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया।

Next Post

सचिव संघ ने धरना स्थल पर किया रामायण पाठ

Fri Apr 7 , 2023
(गरियाबंद) मैनपुर। सचिव संघ मैनपुर अध्यक्ष प्रेमलालध्रुव के नेतृत्व में धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमान प्रकाट्य उत्सव के शुभ अवसर पर भूपेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए सचिव संघ ने हनुमान जी से प्रार्थना की जिससे शासकीयकरण की मांग उनकी पूरा हो सके। वहीं वाद्य यंत्र, ढोलक, […]

आपके लिए खास