भाटीगढ़ देव मड़ाई मेला में आशीर्वाद लेने उमड़े लोग

(गरियाबंद) मैनपुर। तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित धर्म स्थली देवी देवताओं की गढ़ भांटीगढ़ में देव मड़ाई मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोग उपस्थित होकर देवी-देवताओं से आशीर्वाद लिया। रात को चंडी जागृत कर देवी-देवताओं को मड़ाई मेला में आने के लिए आह्वान किया गया। पूरी रात्रि देवी देवताओं ने नाच गान किए। रावत नाचा की भी धूम देखी गई। यह क्षेत्र देवी देवताओं की गढ़ माना जाता है। यहां भाटीगढ़ क्षेत्र के सभी देवी देवता उपस्थित होते हैं। पहले से ही श्रीफल के माध्यम से आमंत्रण किया जाता है। मड़ाई मेला में गुब्बारा, मिठाई और कपड़ा आदि की ग्रामीणों ने खरीददारी की। बच्चे से लेकर बूढ़े मड़ाई मेला देखने के लिए पहुंचे थे।

इस अवसर पर हेम सिंह नेगी, नाथूराम, जिनेंद्र नेगी, डाकेश्वर नेगी, खेदु नेगी, विशेष्वर, तुलसी नागेश, प्रेमसाय जगत, बलीराम, सुंदर, कपिल, गंगाराम जगत, भजन सिंह, देववंशी, महेंद्र निर्मलकर, बालाराम टांडिया, राम दास वैष्णव, माखन दास वैष्णव, संजय त्रिवेदी, ईश्वर नागेश, रामसिंह नागेश व अर्जुन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Next Post

चार चिरौंजी की भरपूर पैदावार, कमाई में जुटे ग्रामीण

Tue Apr 4 , 2023
Gariaband मैनपुर | कुल्हाड़ी घाट व राजा पड़ाव क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों जंगलों से चार बी एकत्रित करने में व्यस्त है। इसके पूर्व ग्रामीण महुआ बिनने में जुटे हुए थे। इस क्षेत्र में धान और मक्का की भी अच्छी पैदावारी होती है लेकिन चार बीज भी इस क्षेत्र के […]

आपके लिए खास