बीहड़ जंगल इलाके में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण

(गरियाबंद)मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सोरनामाल में आज बुधवार को ग्रामीणों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, अध्यक्षता हरिश मांझी, विशेष अतिथि जिला पंचायत वन सभापति धनबती यादव, भुंजिया प्रोजेक्ट के सदस्य टीकम नागवंशी, मधुसिंह ओटी, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील, किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, तुलाराम नेताम, बैजनाथ नेताम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, सरपंच कोयबा बेलमती मांझी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

मैनपुर विकासखण्ड ग्राम पंचायत कोयबा के आश्रित ग्राम सोरनामाल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने कहा यह उनकी सौभाग्य है उन्हे संविधान निमार्ता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला। श्रीमती नेताम ने कहा आज हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है कि डॉ. अंबेडकर के बताये रास्तो पर चलते हुए संविधान में मिलेअपने अधिकारों के लिए जंगल को बचाने, जंगलों पर अवैध अतिक्रमण रोकने, वन्यप्राणियों की रक्षा करने, घर -घर में संविधान की पुस्तक रखकर उसका अध्ययन करने और संवैधानिक अधिका के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना है।

वन सभापति धनमती यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा शोषित, दलित, पिछड़े व सर्व समाज के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य किया गया है उसे कभी नही भुलाया जा सकता। किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हमें जो अधिकार दिया है। आज उन अधिकारो का हनन हो रहा है।

Next Post

केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली

Mon Apr 3 , 2023
Gariaband मैनपुर। केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया को लेकर एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद देशभर में सत्याग्रह और मशाल रैली निकाली जा रही है। मैनपुर विकासखंड के ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर द्वारा शाम को मशाल जुलूस निकाली गई। इस दौरान जिला पंचायत […]

आपके लिए खास