राहुल गांधी को दी गई सजा राजनीतिक साजिश : नेगी

(गरियाबंद) मैनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने कहा कि सांसद सदस्यता रद्द किया जाना केंद्र की मोदी सरकार की सोची समझी साजिश है। अडानी मामलों पर संसद में राहुल गांधी ने उस की पोल खोल दी। जबकि विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैंने क्या पाप किया है कि भारत में पैदा लिया। इसी भारत देश की प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा विदेश में बोलकर भारत देश की अपमान कर सकते हैं जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ना ही कोई आंदोलन होती है। श्री नेगी ने बताया कि राहुल गांधी के परिवार ने कुबार्नी दी है। आज जो जो अडानी की हिसाब मांगता है उन पर कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषणों पर गंभीर आपत्ति जताई

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषणों पर गंभीर आपत्ति जताई है। शीर्ष अदालत ने कहा, जिस क्षण धर्मऔर राजनीति को अलग कर दिया जाएगा और राजनेता सियासत में धर्म का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, उसीक्षण इस तरह के भाषण बंद हो जाएंगे। हर पक्ष के असामाजिक तत्वों की […]

आपके लिए खास