सोलर प्लेट लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोपी गिरफ्तार

(गरियाबंद) मैनपुर। जुगाड़ थाने की पुलिस ने फर्जीवाड़ा के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईश्वर नागेश पिता शैलुराम नागेश को नवंबर 2021 में विजय यादव ग्राम नागेश थाना जुगाड़ में आकर प्रार्थी के घर में सोलर प्लेट 1.5 किलो वाट का सेट और हालर मशीन (छोटा राइस मील) लगा दूंगा कहकर दो लाख साठ हजार रुपए मांगा।

दो लाख साठ हजार रुपए लेकर करता रहा टालमटोल

ईश्वर नागेश के पास उतना पैसा नहीं था जिसके चलते प्रार्थी अपने डेड़साला भीखराम नेताम ग्राम कांडसर थाना इन्दागांव से दो लाख साठ हजार रुपए की राशि उनके चेक बुक से विजय यादव को देने बोला । 24 दिसंबर 2021 को दोपहर 3 बजे ग्रामिण बैंक अमलीपदर के सामने भीखराम नागेश चेक बुक से उक्त रकम विजय यादव को दिये, ग्रामीण बैंक से विजय यादव ने आहरण किया। लेकिन विजय यादव ने आज तक घर में सोलर प्लेट व हालर मील नहीं लगाया है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय किया पेश जेल

पैसा वापस मांगने पर नहीं दूंगा बोलता रहा। रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर में अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व एसडीओपी अनुज कुमार के मार्गदर्शन में अमलिपदर थाना उप निरीक्षक प्रभारी चंदन सिंग, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे, वीरेंद्र ध्रुव रोहित साहू, रूपेश जैसवाल, रिजवान कुरैसी की टीम आरोपी को बगदेही पारा वार्ड नं. 16 थाना गोबरानयापारा से गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी ने फर्जीवाड़ा स्वीकार किया गया। आरोपी को देवभोग न्यायालय में पेश करते हुए गरियाबंद जेल भेजा गया।

Next Post

राहुल गांधी को दी गई सजा राजनीतिक साजिश : नेगी

Thu Mar 30 , 2023
(गरियाबंद) मैनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने कहा कि सांसद सदस्यता रद्द किया जाना केंद्र की मोदी सरकार की सोची समझी साजिश है। अडानी मामलों पर संसद में राहुल गांधी ने उस की पोल खोल दी। जबकि विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

आपके लिए खास