खड़ी पथरा साले पारा में हुआ अष्ट पहरी नाम यज्ञ

Gariaband मैनपुर। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमलीपदर ग्राम खड़ी पथरा के आश्रित ग्राम साले पारा में अष्ट पहरी नाम यज्ञ कार्यक्रम किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे । इस यज्ञ का बड़ा महत्व है। इस क्षेत्र में लोग बड़े धूमधाम के साथ अष्ट पहरी नाम यज्ञ में पहुंचते हैं। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने सार्वजनिक अष्ट पहरी नाम यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए । भूपेश बघेल की सरकार गरीबों, मजदूरों ,किसानों एवं धर्म प्रेमियों के लिए कार्य कर रही है, यह किसी से छुपा नहीं है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से खिरनाथ यादव, सरपंच पुष्प ध्रुवा, मोहन ध्रुवा, पुनीत प्रेमचंद यादव, विग्नेश्वर यादव, मोतीराम यादव, तिहारू पटेल, हेम सिंह नागेश, गाड़ा राम यादव, केसरी नेताम, धेनु यादव, शालेकम यादव, जोगेंद्र यादव, रिखी राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

बिन्द्रानवागढ़ कांग्रेस पार्टी समन्वय का कमान नीरज ठाकुर को

Wed Mar 29 , 2023
Gariaband मैनपुर। प्रदेश के 39 एससी एसटी सीट में जातिगत समीकरण में समन्वय स्थापित करने एआईसीसी ने लीडर शीप डेवलपमेंट समन्वयक नियुक्त किया हैं। बिन्द्रानवागढ़ विस में समन्वय का कमान नीरज ठाकुर को दिया गया। कांग्रेस ने दोबारा सत्ता पर काबिज होने की रणनीति शुरू कर दिया है। एआईसीसी के […]

आपके लिए खास