हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शोभा से गौरगांव पहुंचा

(गरियाबंद छत्तीसगढ़) । ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत शोभा से गरहाडीह, कोकड़ी, गौरगांव हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत के नेतृत्व में पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की भूपेश बघेल कांग्रेसी सरकार ने जन भावनाओं को देखते हुए अनेक योजनाएं लाई हैं जिससे किसान, मजदूर, आम जनता एवं शासकीय कर्मचारियों के हित में अंग्रेज सरकार कार्य कर रही है।

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस सरकार के द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं। वर्षों से बिजली के लिए परेशान थे जिसको बड़ी लाइन देकर बड़ी राहत दी है। इस अवसर पर निहाल नेताम, तपेश्वर ठाकुर, भुनेश्वर नेगी, वीरेंद्र राजपूत, बृजलाल मरकाम, नंदू राम, नीलेश्वर, जागेश्वर, तिलकराम, हीराबाई, शांति बाई आदि उपस्थित थे।

Next Post

ग्रामीण उद्यमिता रीपा योजना का भाठीगढ़ में उद्घाटन

Mon Mar 27 , 2023
(गरियाबंद) मैनपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजना ग्रामीण उद्यमिता महात्मा गांधी रूरल इंट्रियल पार्क एरिया रीपा अजीविका संवर्धन योजना का शनिवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाठीगढ़ में उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, […]

आपके लिए खास