गरीब देवनतीन को न बिजली मिली और न ही नल

gariaband छुरा (रक्सी)। ग्राम पंचायत कनेसर के आश्रित ग्राम जुनवानी के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति महिला देवनतीन बाई के घर आज तक बिजली व नल जल पीएम आवास योजना नहीं पहुंच पाई है। हाल ही में एक दिन की हवा पानी तूफान से उनकी घर की स्थिति दयनीय हो गई। लेकिन बरसात के दिनों में कैसे रहेंगे, इसकी चिंता अभी से सताने लगी है। झिल्ली तान कर ही एक ही रूम में जीवन यापन कर रहे परिवार की देवनतीन बाई ने बताया हमें योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं हो पाती।

पीएम आवास योजना से भी है वंचित अफसरों को बताया जिम्मेदार

शिक्षा के अभाव के चलते आज हम योजनाओं से वंचित है लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं। जंगलों के नीचे बसे हुए हैं। आए दिन हाथियों का डर सताए रहता है। इस परिवार की परेशानियों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जिन परिवारों को मिलना चाहिए, नहीं मिल पा रहा है। इसके जिम्मेदार विभागों के अधिकारी भी हैं। सरकारी योजनाएं बनाती हैं लेकिन योजनाओं का लाभ दिलाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

Next Post

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शोभा से गौरगांव पहुंचा

Sat Mar 25 , 2023
(गरियाबंद छत्तीसगढ़) । ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत शोभा से गरहाडीह, कोकड़ी, गौरगांव हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत के नेतृत्व में पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की भूपेश बघेल कांग्रेसी सरकार ने जन भावनाओं को देखते हुए अनेक […]

आपके लिए खास