आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का बिंद्रानवागढ़ राज महाअधिवेशन

gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मैनपुर में आदिवासी ध्रुव और समाज का सामाजिक महाधिवेशन रखा गया। इसमें हजारों की संख्या में समाजिक लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जनक ध्रुव आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विशेष अतिथि बलदेव राज ठाकुर थे।

सर्वे में धर्म कोड गोंडी धर्म लिखवाने का आग्रह

इसदरमियान मुख्य अतिथि जनक ध्रुव ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाना है। अपनी संस्कृति के लिए चाहे जैसा भी हो आदिवासी परंपरा को बचाना अनिवार्य है जो लुप्त होती जा रही है । शिक्षा पर भी ध्यान देना है। शिक्षा से ही समाज की भला होगी श्री ध्रुव ने आगे कहा कि अभी सर्वे होने वाला है उसमें अपनी संस्कृति को आदिव गोड समाज दानवागढ़ राण बचाए रखने के लिए धर्म कोड पर गोंडी धर्म लिखा जाए ताकि हमारी समाज की संस्कृति बच सके। इसे मिटाने में अनेक लोग लगे हुए हैं। वहीं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा कि समाज एक गंगा की तरह है यहां प्रत्येक व्यक्ति निर्मल हो जाता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना चाहिए।

हजारों की संख्या में उपस्थित रहे सामाजिक जन

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजोर सिंह नेताम, रामकृष्ण निहाल नेताम, शंकर लाल नेताम, लीलाराम ठाकुर, मोतीराम नेताम, नरसिंह मरकाम, योगेश मरकाम, भोलाराम नेताम, नैन सिंह नेताम, कोशिंग नेताम, नोकेलाल ध्रुव, सुखचंद ध्रुव, नेहाल नेताम, नकुल राम ध्रुव, हरचंद ध्रुव, राम सिंह मरकाम, पवन सिंह ध्रुव, नकुल राम, अंजोर सिंह कुंजाम, नर्मदा बाई, पार्वती बाई, गीताबाई, विमला बाई, गायत्री बाई, धन बाई, मान बाईं, भागेश्वरी मरकाम,दुखीन बाई ध्रुव सहित हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

Next Post

ऋण के नाम पर रिश्वत मांगने पर बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Wed Mar 22 , 2023
(गरियाबंद न्यूज़)मैनपुर। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के हितग्राहियों को ऋण देने के नाम पर रिश्वत की मांग बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है जिससे शोषित पीड़ित लोग काफी परेशान हो गए हैं जिसको लेकर शासन के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार […]

आपके लिए खास