
Gariaband मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर के द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन शिक्षक कॉलोनी मैनपुर में विकलांगों के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूआईडी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 97 का पंजीयन किया गया। शिविर में कुल 42 प्रमाणित दिव्यांगजन पाए गए जिसमें 40% से अधिक 27 अस्थि बाधित, नाक, कान, गला 5, नेत्र बाधित 8, मानसिक 2 एवं शेष 40% से कम है।
इस कार्यक्रम में डॉ. जीएस ध्रुव अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पात्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एचके चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर केके सहारे श्रवण रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अंकुश वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, एनआर देवांगन समाज कल्याण जिला गरियाबंद, राजकुमार ध्रुवा समाज शिक्षा संगठन जनपद मैनपुर, शिवकुमार नागे विकासखंड स्रोत, विष्णु निषाद सहयोगी मेडिकल बोर्ड, कृपा कुर्रे सहयोगी मेडिकल बोर्ड, लीलाराम ध्रुव समाज कल्याण, अमरनाथ मरकाम, मनेंद्र नागेश, चेतराम यादव, मुकेश ठाकुर व संतोष ध्रुव इत्यादि उपस्थित रहे।