Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)
Trending

गर्मी के मौसम में बस्तर बियर सल्फी की डिमांड बढ़ी

Gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 35 किमी दूरी पर बस्तर बियर के लिए लोग अन्य राज्य सहित अन्य जिले से भी लोग आते हैं क्योंकि बस्तर बीयर की कुछ अलग महत्व है। इसी तरह राजापड़ाव क्षेत्र में भी बस्तर बियर का उत्पादन किया जाता है। यह शारीरिक रूप से औषधि के नाम से जाना जाता है। गर्मी के दिनों में ठंडक एवं बियर सल्फी को लेने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं।

किसानों का कहना है कि झाड़ में सल्फी कम से कम 10 हजाररूपए तक की रोजगार देती है। वही सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम ने बताया कि बियर के लिए लोग सारे कार्य को छोड़ कर के बस्तर बीयर पीने के लिए आ जाते हैं। बस्तर बियर लोगों को पाचन क्रिया में भी औषधि की तरह कार्य करती है।

Related Articles

Back to top button