Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, कई एकड़ धान की फसल बरबाद।

Gariyaband News/ गरियाबंद जिले की आज की बड़ी खबर यह है कि बीती रात करीब 12 से 2:00 बजे के बीच मैनपुर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम जिड़ार एवं ग्राम कोनारी के किसानों की फसल को जंगली हाथियों ने रौंद कर बर्बाद किया है। सूत्रों के अनुसार 25 से 32 की झुंड में जंगली हाथी करीब शाम 7:00 बजे ग्राम बुढार की जंगल होते हुए ग्राम कोनारी की ओर अग्रषित हुआ, ग्राम कोनारी के आसपास जंगलों में रात विचरण कर रहा था और अचानक ग्रामीणों को हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी।

ग्राम कोनारी एवं जिड़ार के लोग दहशत में रात भर अपने घरों में जागरण कर बैठे हुए थे , मैनपुर वन विभाग द्वारा शाम 7:00 से 8:00 बजे गजराज वाहन से ग्रस्त कर ग्राम वासियों को आगाह कर दिया गया था जिससे ग्रामवासी सचेत एवं चौकन्ने से रात किसी को नींद नहीं आई।

ग्राम कोनारी के किसान श्री मोतीराम नागेश पिता रामभरोसा नालसाय पिता सुनाराम, लोकेश्वर नागेश पिता पीलाजी, एवं डमरू सिन्हा जिड़ार के इन सभी किसानों के क्यों एकड़ धान की फसल एवं मक्के की फसल को जंगली हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें