Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

अमाड़ में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता,दीक्षित मांझी मैन ऑफ द सीरीज खिताब

Gariaband मैनपुर। उदंती अभयारण्य के अंदर बसे ग्राम अमाड़ में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अमाड़ प्रीमियर लीग का शनिवार को समापन हुआ। उदंती टाइगर कोयबा ने सीतानदी टाइगर जोरातरई को 55 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दीक्षित मांझी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

दीक्षित मांझी बने मैन ऑफ द सीरीज

मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व अध्यक्ष सरपंच पुष्तम माँझी थे। संजय नेताम ने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है। खिलाड़ियों को अपनी हुनर को तराशने का माध्यम मिलता है। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक नया अवसर प्राप्त होता है। सरपँच पुस्तम माँझी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य दीपक मंडावी, पूर्व सरपंच गोपाल नेताम, मदन यादव, भोला राम सोरी, बलिराम सोरी, योगेंद्र ठाकुर, कैलाश नाग, महेंद्र सोरी, परमेश्वर यादव, आकाश यादव, पिलन,हरिराम नाग, एमन नाग, टकेश्वर चंद्रभान नाग, सोरी, रोमन नेताम, जयराम नागेश,नाग, रोशन नेताम, ईश्वरी नेताम, चीकू नागेश, गजेंद्र पटेल, डमरू नागेश, रोशन मंडावी व आयोजक समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button