Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)
Trending

मकान में आग लगने से सब जलकर राख

Gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पथरी के रामकुमार साहू का घर जलकर स्वाहा हो गया। रामकुमार साहू ने बताया कि 4 मार्च लगभग 11-12 बजे अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। राजू मरकाम ने फोन कर रामकुमार साहू को जानकारी दी जो ईट बनाने घर से बाहर ठेमली गए थे । आनन-फानन में दौड़ते भागते घर पहुंचे। आग से बचाने की कोशिश की गई लेकिन आसपास में पानी की सुविधा नहीं होने के कारण सारी सामग्री जल गई।

आग से मकान सहित दीवान, पलंग, कूलर, टेबल पंखा, स्टैंड पंखा, टीवी, पहनने ओढ़ने बिछाने रजाई गद्दा कपड़ा सहित चावल 50 किलो और किराना दुकान की सामग्री मनिहारी दुकान की सामग्री एवं 20000 नगदी रसोई बर्तन सामान सोना चांदी जेवरात तथा अन्य सामान जलकर राख हो गए। यह जानकारी ग्राम पंचायत बोईरगांव सरपंच सहदेव सांडे को दी ।

सहदेव सांडे प्रार्थी को लेकर थाना मैनपुर पहुंचे व एफ आई आर दर्ज करवाया। उसके बाद क्षति पूर्ति के लिए तहसीलदार को भी मुआवजे के लिए आवेदन निवेदन करेंगे। उनके दो बच्चे हैं। एक बच्चा साथ में रहता है और दूसरा पढ़ने लिखने के लिए गया है। रोजी मजदूरी एवं किराना दुकानदारी करते थे।

Related Articles

Back to top button