Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

रावत नाचा बाजे गाजे के साथ शिशुपाल सोरी का भव्य स्वागत

Gariyaband मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय में सर्व यादव समाज ने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल सारी ने 10 लाख सर्व यादव समाज को भवन के लिए दिए थे जिसका शनिवार को उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि शिशुपाल सोरी, ध्यक्ष रमेश यदु, विशेष अतिथि लोकेंद्र कोमर्रा, धनवती यादव, डाकेश्वर नेगी, हेम सिंह नेगी, प्रियंका कपिल आदि उपस्थित थे। श्री सोरी ने कहा कि यादव समाज और आदिवासी समाज की एकता देखी गई है।

वर्षों से ही हमारा मितान समाज है। मेरे घर में मितान कार्यक्रम भी होता है। मेरे जन्म दिवस के अवसर पर यादव समाज सभी समाज को लेकर के चलते हैं। यादव समाज की स्थिति यूपी और बिहार में देखी जाती है। यह किसी से छिपी नहीं है। सामाजिक समरसता को कुछ लोग संप्रदाय जात पात करते हैं जिसके कारण समाज कमजोर होता है। श्री सोरी ने कहा कि कृष्ण के वंशज यादव समाज से है।

यादव समाज के साथ जो रहेगा उसकी जीत सुनिश्चित है। आप लोग आने वाले समय के लिए कृष्ण की तरह आशीर्वाद और मेरे साथ है तो जीत सुनिश्चित हो गई है। महाभारत काल में भी देखा गया है कि कृष्ण अर्जुन के साथ थे तब महाभारत में उनकी विजय हुई थी और विजय रथ को श्री कृष्ण चलाएं थे।

यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि सहाड़ा देव और बूढ़ादेव में कोई अंतर नहीं है। एक साथ हम मिलकर आदिवासी के साथ रहते हैं। आदिवासी समाज के साथ ही चल रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार ने 27% आरक्षण दी है जिसको राज्यपाल के यहां से हस्ताक्षर नहीं हो रही है जिसके कारण रुका हुआ है। श्री यादव ने आगे कहा कि अबकी बार जय यादव जय माधव ना कहें, जय यादव सबका माधव तो बेहतर होगा। वहीं विशेष अतिथि लोकेंद्र कोमर्रा ने कहा कि यादव समाज और आदिवासी समाज एक साथ रहते हैं। कार्यक्रम को धनमोतीन यादव, भगोली राम यादव सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

विशेष अतिथि हेम सिंह नेगी, डाकेश्वर नेगी, धनवती यादव, आरएन ध्रुव उपस्थित रहे। वहीं यादव समाज की विधायकों से मिलकर अन्य समस्याओं को भी निराकरण करवाने के आश्वासन मुख्य अतिथि के द्वारा दी गई।

रावत नाचा के लिए भी मुख्यमंत्री सुरक्षा निर्माण राशि दिलाने के लिए आश्वासन दिये। इस अवसर पर सुखदेव
यादव, नकुल यादव, गोविंद यादव, जगदीश राम, नूरपति यादव, पवन सिंह यादव, भारत यादव, बलिराम, मधुराम, कालूराम, प्रेमसाय यादव, जंतु यादव, दिनेश यादव, भगोली यादव, सेवन नारद, मोहन, सोमनाथ, धनवती यादव, फगनी बाई, कौशल्या बाई, प्रेम बाई, गोमती बाई, राधाबाई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गैदु राम यादव उपाध्यक्ष सर्व यादव समाज मैनपुर ने किया।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें