Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)
Trending

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के हनीफ मेमन

Gariaband मैनपुर। आप के वरिष्ठ नेता हनीफ मेमन ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की सोमवार को आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। इसीलिए वह विपक्ष की राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है।

आप के वरिष्ठ नेता हनीफ मेमन नवभारत मैनपुर को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह शिक्षा ही नहीं, बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के भी खिलाफ है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शहर की सातों सीटों पर हराकर देगी।

Related Articles

Back to top button