Gariaband | गरियाबंद न्यूज़

मानदेय बढ़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर खेली होली

Gariaband | वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कई सालों से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं
की मांग कुछ हद तक पूरी हो गई । भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय सात हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया। साथ ही सहायिकाओं का मानदेय भी 3200 से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया। इस घोषणा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। गरियाबंद जिला मुख्यालय में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए जमकर गुलाल खेला और रैली निकालकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

40 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए थे

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका विगत 40 दिनों से अनवरत हड़ताल पर बैठे हुए थे। जहां वे सरकार से अपने वादा निभाओ के नारे के साथ डटे हुए थे। जैसे ही बजट में उनके हक में फैसला आया खुशियों की बयार बहने लगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तो मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की और कहा कि भूपेश है तो भरोसा है।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.

यह भी पढ़ें