Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

गरियाबंद ब्रेकिंग न्यूज: बाजाघाटी के पास मोटरसाइकिल और पिकअप एक्सीडेंट , दो गंभीर

Gariaband मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में बाजाघाटी के पास आज लगभग दोपहर 1:30 डेढ़ बजे के तेज रफ्तार पिकअप से मोटरसाइकिल जा टकराया, एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसकी हालत गंभीर है।

डेंडूपदर निवासी ओमप्रकाश उम्र 22 वर्षीय एवं नवीना उम्र 18 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार थे जो आज शनिवार को देवभोग मार्ग बाजाघाटी के पास पिकअप से टकराकर सड़क दुघर्टना का सिकार हो गये। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु संजीवनी एक्सप्रेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर लाया गया, स्वास्थ्य उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button