Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

कलेक्टर का घेराव करने सैकड़ों किसान ट्रैक्टर से रवाना

गरियाबंद मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर स्थित बाजा घाटी मंदिर में राजा पड़ाव उदंती क्षेत्र के सैकड़ों किसान एकत्रित होकर पूजा अर्चना मांग पूरा करने की मन्नत मांगी। उसके बाद गरियाबंद जिला कलेक्टर का घेराव करने के लिए ट्रैक्टर रैली निकल कर रवाना हो गए। इस दौरान उदंती व राजा पड़ाव क्षेत्र के किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारा लगाये। किसानों की मांग है कि क्षेत्र में वर्षों से बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसके कारण लोग काफी परेशान हो चुके है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जिला कलेक्टर का घेराव कर मांग पत्र सौंपा जाएगा।

8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान अब आंदोलन के मूड में

किसानों ने कहा कि पहली खंड देहरादून हीरा खदान पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसके लिए स्थानीय आदिवासी मूल निवासियों का संपूर्ण अधिकार है। तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रति सैकड़ा 500 रूपए किया जाए। 12 महीना कमाने वाली फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए। भोले-भाले आदिवासियों के ऊपर झूठे माओवादी केस लगाकर धमकी डराना बंद किया जाए।

बीएसएफ पुलिस कैंप को हटाया जाए। किसानों के ऊपर सरकारी साहूकारों की तमाम कर्जा को माफ की जाए। इस अवसर पर अर्जुन सिंह नायक, श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, घनश्याम मरकाम, पूरन मेश्राम, टीकम नागवंशी, दीनाचंद मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, तिलक राम मरकाम, गणेश राम नेताम, सखा राम मरकाम, अजय कुमार नेताम, चिमन कुमार नेताम, श्री राम मरकाम, बसंत सोनी, वैशाख राम नेताम, बसीदराम मरकाम, लोकेश कुमार, अघनू राम नेताम, मंगलू राम मरकाम, बलदेव सोरी, निरंजन नेताम, सोमार मंडावी, पुनाराम नेताम, परशुराम नेताम, दशरथ नेताम, बुद्ध राम मरकाम, सुखनाथ मरकाम रमूला बाई मरकाम, कृष्णा बाई मरकाम, भान बाई नेताम, कला बाई नेताम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button