Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

संस्कृति, परंपरा और लोककला का संगम है मड़ई मेला : नेताम

Gariaband मैनपुर। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। यह हमारी लोककला, परंपरा व संस्कृति का संगम है। प्रदेश सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम कर रही है।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यहां के तीज-त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने की शुरुआत की है। इस दौरान पारंपरिक रूप से गांव के देवी देवताओं की परिक्रमा तथा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरपंच सखाराम मरकाम, कारुराम पुजारी, श्यामाकुमार, दैनिक मंडावी, रामेश्वर ध्रुव, सुनाराम, नारद सिंह, सरजुराम, गोपालराम, रमेश कुमार, मनाराम, बुदु राम, पहलवान, हीरासिंह, रामसिंह, सतनामी मरकाम, आँसुलाल, मनीराम, विश्राम मरकाम, धनीराम, अशोक कुमार, जोधेराम, धनराज, चंद्रपाल, सुग्रीव कुमार, कन्हैयालाल, नरेश कुमार, मेहतर नेताम, रमेश नेताम, सखराम मंडावी, फालिया राम मरकाम, श्रीराम मरकाम, सुकुराम, परऊ राम, कछरू राम, जयसिंह, धनसिंह, समारू राम, राजेश कुमार, हीरालाल, बालाराम, जगदीश, दिलीप मरकाम, किरण ध्रुव, राहुल निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button