Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

सियाराम ठाकुर बने आप के जिला अध्यक्ष

मैनपुर। आम आदमी पार्टी गरियाबंद जिला अध्यक्ष मैनपुर के वरिष्ठ आदिवासी नेता सियाराम ठाकुर को नियुक्त किया गया है । आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी ने नियुक्त किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और फूलमाला ठाकुर का जोरदार स्वागत किया।

श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी मिला है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही देवभोग, गरियाबंद, छुरा, राजिम, फिंगेश्वर का दौरा लोगों को जोड़ा जाएगा। बघेल सरकार हो या पूर्व के भाजपा सरकार सभी ने जनता को सिर्फ छलने का कार्य किया है।

आम आदमी पार्टी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, डॉक्टर, बिजली व पानी आम जनता की समस्याओं को लेकर जल्द सड़क की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर आप के विस अध्यक्ष हनीफ मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, बुधलाल बघेल, इमरान खान, संतोष चंद्राकर, गोरेलाल नागेश, नारायण नेताम, संतोष निर्मलकर, संतोष सोनवानी, टीके साहू, उग्रसेन नागेश, प्रीतम नागेश, रूद्र सिंह सिन्हा, प्यारी लाल ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, कोमल नेताम, श्रवण यादव, नयन सिंह नेताम, दयाराम नेताम, प्रेम ध्रुव, मनोहर ठाकुर, जागेश्वर नेताम, विशेश्वर नेताम, राकेश ध्रुव, जीवनलाल, मुकुंद कुमार, ऋषि राम, गोपीचंद मरकाम, भोजलाल मांझी व मनोज आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button