Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

मैनपुर मेला का नजारा देखने लायक- पांच दिवसीय मड़ाई मेला आज से प्रारंभ

Gariaband News.मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय में लंबे समय के बाद मड़ाई मेला की आयोजन 16 जनवरी से किया गया है जिसमें दूर-दूर के व्यापारी आ चुके हैं। वहीं हवाई झूला के साथ-साथ मीना बाजार एवं अन्य व्यापारी भी पहुंच चुके हैं, लोग हवाई झुला का आनंद लेते दिखाई दिए।

मैनपुर मड़ाई मेला में व्यापार करने के लिए उड़ीसा राज्य सहित छत्तीसगढ़ के व्यापारी आ चुके हैं। वहीं दो-तीन दिन से पहले देवी देवताओं की पूजा अर्चना भी शुरू हो चुकी है। लोगों का कहना है कि मैनपुर मेला देखने के लिए बड़ी दूर दूर से लोग पहुंचते हैं।

यह मेला मैनपुर विकासखंड का सबसे बड़ा मेला है जो पांच दिन तक मेला लगता है।

गरियाबंद जिले की तमाम खबरें GARIABANDNEWS.COM पर रोजाना विजिट करें!

वीडियो फुटेज

Related Articles

Back to top button