Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

मैनपुर में 16 जनवरी को पांच दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन

गरियाबंद न्यूज़ मैनपुर। लंबे समय बाद मैनपुरी क्षेत्र की प्रसिद्ध मड़ाई मेला 16 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित है। इस मेले में क्षेत्रभर के लोग आते हैं। पांच दिवसीय मड़ाई मेला 1 सप्ताह तक जारी रहता है। यहां देखने के लिए लोग उड़ीसा, धमतरी, गरियाबंद इत्यादि क्षेत्र के लोग आते हैं। वहीं देवी-देवताओं की नाच गान, पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जाता है। इस मड़ाई मेला की व्यवस्था में पूर्ण रूप से मैनपुर खुर्द सरपंच बलदेव राज ठाकुर लगे हुए हैं। मैनपुर मड़ई मेला की जानकारी सरपंच बलदेव राज ठाकुर एवं पंचायत सचिव संजय नंदाल ने दी है।

मैनपुर मड़ई क्षेत्र की सबसे बड़ी मेला होती है वर्ष 2020 में भी यहां मेला होनी तय हुई थी परंतु लाकडाउन के चलते मेला स्थगित हुई जो इस वर्ष 16 जनवरी 2023 को होगी।

Related Articles

Back to top button