Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

नाउमुड़ा मड़ई मेला में दिखा सभी देवताओं की नाच गान उत्साह

गरियाबंद मैनपुर। जनपद पंचायत मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाड़ापदर में बुधवार को भव्य मड़ई मेला के साथ रात में छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा रखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत नागेश, अध्यक्षता ग्राम पंचायत जाड़ापदर सरपंच हरचंद ध्रुव उपस्थित थे।

विशेष अतिथि जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मड़ई मेला का कार्यक्रम होते रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से ग्राम में आपसी भाईचारा के साथ साथ छतीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आयोजन यहां ग्रामवासियों के सहयोग किया जाता है जिसमें आसपास के व्यापा व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित ह हैं।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने मे का खुब आनंद लिया। इस अवसर गणेशराम ठाकुर, हरचंद ध्रुव सरपं हिरालाल ध्रुव, तोखन ठाकुर, लालसिंह नागेश, श्यामलाल नेताम, चवरश देववंशी, देवलाल नागेश, नैनसिंग नेताम कृष्ण नागेश, कन्हैया मरकाम, कृष पटेल राजेन्द्र नागेश, नेयाल नेताम, जनव पांवड़े, दूरेंद्र्मरकाम, प्रितम सोनवान विष्णु निषाद, मनोज नेताम, पुरनसि अमृत नागेश, शंकर लाल ध्रुव, सुखदे यादव, विशेष नागेश, कोटवार शिवकुमार जलिन नेताम, अशोक नागेश, पुसहु ध्रुव अशोक दुबे आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button