Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

जोबा मोड़ पर धान से लदा ट्रक खाई में गिरा बाल बाल बचा ट्रक चालक

gariaband news/ गरियाबंद से आज की बड़ी खबर। देवभोग गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग जोबा के कुछ ही दूरी मोड़ पर अनियंत्रित होकर धान बोरी से लदा ट्रक दांई ओर खाई में जा गिरी। घटना में चालक एवं परिचालक दोनों सुरक्षित है मामूली चोटें आई है।

ट्रक धान खरीदी केंद्र से गरियाबंद की ओर जा रही थी तभी यह घटना हुई गरियाबंद से महज 11 किलोमीटर दूर जोबा मोड़ पर धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना करीब 11:30 बजे के आसपास की है जहां धान बोरी को दूसरी ट्रक में निकालकर भरा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button