Gariaband News (गरियाबंद न्यूज़)

बरदुला के पास टमाटर से भरी पिकअप पलटी

गरियाबंद मैनपुर । सब्जी वाहन हमेशा की तरह रायपुर, दुर्ग से सब्जी लेकर देवभाग क्षेत्र की ओर आते हैं और सब्जी पहुंचाते है। बरदुला के पास एक सब्जी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें टमाटर भरा हुआ था। टमाटर भरे होने की वजह से रोड पर अनियंत्रित होकर पिकअप
वाहन पलट गया। इससे भरे टमाटर बिखर गए वही आसपास के ग्रामीण टमाटर हरा मटर बटोरने में लग गए।

चालक सुरक्षित है और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची व
जान-माल को सुरक्षित पाते हुए विवेचना कर कायर्वाही में जुट गई है, ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

Related Articles

Back to top button