
Gariaband मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदी भाटा में श्री राम चरितमानस सम्मेलन का आयोजन 16 से 20 फरवरी तक किया जाना है। जिसके लिए नगर की साफ सफाई सहित कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए नगरवासियों द्वारा नगर को सजाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मंच की सजावट की जा रही है। वहीं युवाओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर गांव गली की सफाई एवं लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की जा रही है।

मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा, याती राम पटेल, धनसाय सोनवानी, लालाराम पटेल, महेंद्र पटेल, रामसाय निर्मलकर, महेश कश्यप, राजकुमार सोनवानी, देवचरण साहू, सुखराम निर्मलकर, गोवर्धन साहू, शालिक राम पटेल, पंचम पटेल, रमेश ठाकुर, राम रतन पटेल, जगदेव यादव, सुंदर निर्मलकर, राधेश्याम पटेल, रूपेश साहू, लोकनाथ साहू, लाला राम साहू, लोचन साहू, खगेश्वर साहू, लोचन निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर, दीनबंधु निर्मलकर, राजकुमार यादव, सविता नंद साहू, गजेंद्र यादव, मनोज निर्मलकर, श्यामा विश्वकर्मा, मनीराम निर्मलकर, प्रीतम आदि जुटे हुए हैं।