Biography ( बायोग्राफी )

सौरभ चंद्राकर saurabh chandrakar biography dubai | mahadev book

सौरभ चंद्राकर कौन है?

saurabh chandrakar छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी एक सट्टा कारोबारी है जो आनलाईन सट्टा चलाता है। सौरभ चंद्राकर mahadev book के नाम से सट्टा एप चलाता है जिसका ओनर सौरभ चंद्राकर है। saurabh chandrakar पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई एफ आई आर फ़ाइल दर्ज कर रखी है परंतु पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सौरभ चंद्राकर रायपुर में एक छोटे से ठेले पर जूस बेचा करता था और अपने घर का गुजारा करता था।

एक छोटे से एप ने बनाया अरबपति

वर्तमान में saurabh chandrakar अरबों रुपए के मालिक है। उन्होंने mahadev book नाम से सट्टा एप बनाकर आनलाईन सट्टा चलना प्रारंभ किया यह सट्टा एप छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे भारत में पॉपुलर हो गई और सौरभ चंद्राकर अरबपति बन बैठा।

सौरभ चंद्राकर निवास स्थान

saurabh chandrakar भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर स्थित भिलाई शहर का मूल निवासी है। तथा वह रायपुर में जूस बेचने का काम करता था।

saurabh chandrakar marriage

सौरभ चंद्राकर की शादी 14 फरवरी 2023 को तय की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 300 लोगों को इन्वाइट किया गया है। 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को saurabh chandrakar की marriage पार्टी रखी गई है क्योंकि उनके स्कूल लाइफ की प्रेमिका girlfriend से ही शादी रचा रहा है।

कहां होगी शादी

सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी मलेशिया में उनके गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहा है। saurabh chandrakar अपने होने वाली पत्नी गर्लफ्रेंड के लिए 35 करोड़ रुपए की हीरे की अंगूठी गिफ्ट करने वाला है।

सौरभ चंद्राकर कहां रहता है?

अरबपति सट्टा किंग saurabh chandrakar वर्तमान में दुबई Dubai में निवासरत है जब से वह सट्टा किंग बना तब से वह देश छोड़कर दुबई dubai में रह रहा है। क्योंकि दुबई शहर बड़े कारोबारियों के लिए महफूज जगह माना जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करने कई खुफिया एजेंसी भी बना रखी है।

saurabh chandrakar सौरभ चंद्राकर marriage 14 फरवरी वेलेंटाइन डे। मलेशिया में शादी।
मुल निवासभारत छत्तीसगढ़, भिलाई (bhilai)
वर्तमान निवासदुबई Dubai.
saurabh chandrakar appmahadev book, महादेव बुक
बदला हुआ नामखुश्विक चंद्राकर
                  DISCLAIMER

सट्टा खेलना अथवा सट्टा का व्यवसाय भारतीय कानून के अनुसार गैरकानूनी दण्डनीय अपराध है । हमारी वेबसाइट gariabandnews.com सट्टा जैसे खेलों को प्रोत्साहन नहीं करता है। इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से सौरभ चंद्राकर की बायोग्राफी जानकारी प्रदान की गई है। अतः सट्टा जैसे गैरकानूनी खेल से दूर रहें।

gariaband

छत्तीसगढ़ प्रदेश की तमाम ताजा खबरें सिर्फ गरियाबंद न्यूज़ पोर्टल पर। India,s number one news network and popular news portal gariabandnews.com.