
(गरियाबंद) मैनपुर। सचिव संघ मैनपुर अध्यक्ष प्रेमलाल
ध्रुव के नेतृत्व में धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमान प्रकाट्य उत्सव के शुभ अवसर पर भूपेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए सचिव संघ ने हनुमान जी से प्रार्थना की जिससे शासकीयकरण की मांग उनकी पूरा हो सके।
वहीं वाद्य यंत्र, ढोलक, हारमोनियम, झुमका इत्यादि वाद्य यंत्र के साथ रामायण गान किया गया। संकट को काटने के लिए संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा…. भजन गाया गया।
सरकार को सद्बुद्धि देने सुंदरकांड का भी पाठ किया गया
श्री ध्रुव ने कहा कि भगवान हनुमान की चालीसा पाठ और सुंदर कांड पाठ किया गया ताकि भूपेश बघेल सरकार को सद्बुद्धि आए और हमारी मांग पूरा करें। इसके बाद अगला रणनीति होगा। पांच ब्लॉक के सभी सचिव संघ गरियाबंद मुख्यालय पहुंचकर बाइक रैली करेंगे। जब तक कि हमारी मांग पूरा नहीं होगी तब तक आंदोलन करते रहेंगे।
डरावनी के लिए आदेश जारी किया गया है लेकिन हम नहीं डरेंगे। इस अवसर पर संजय ठाकुर, रामेश्वर, ओम प्रकाश कोमर्रा, त्रिवेंद्र नागेश, दसरू जगत, संजय नंदाल, भोला चक्रधारी, त्रिलोक पटेल, योगेंद्र यादव, हंसराज, अनिल नेताम, चंद्रकांता गौतम आदि उपस्थित थे।