
Gariaband मैनपुर | विकासखंड मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा, संकुल केंद्र गिरहोला में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल के मार्गदर्शन पर विज्ञान के शिक्षक कांति लाल साहू के द्वारा गणित विज्ञान क्लब के छात्र- छात्राओं का सेमिनार, क्विज, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराया गया।
प्रथम स्थान कुमारी धनेश्वरी कक्षा आठवीं, द्वितीय स्थान कुमारी दीपिका कक्षा आठवीं, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश कुमार कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान झलेश्वर कुमार कक्षा सातवीं, क्विज प्रतियोगिता में रमन ग्रुप प्रथम स्थान,श्रीनिवास ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे।