
Gariaband मैनपुर। ग्राम पंडरीपानी मैनपुर के श्री भुवनेश्वर महादेव देव स्थल प्रांगण में पूज्य गुरूजी डॉ आनंद मतावले के सानिध्य में पार्थिव शिव लिंग निर्माण, 5 घंटे अखंड मन्त्र जाप व पूजन, मन्त्रमय अभिषेक संपन्न किया गया। श्री मतावले ने कहा कि साधना में सफलता हेतु गुरु सानिध्य व मार्गदर्शन के अलावा समय व स्थान का विशेष महत्व होता है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदोष युक्त शिवरात्रि है और स्थान सदा शिव का पावन स्थल है। पूज्य गुरूजी ने ग्रह दोष व पितृ दोष निवारण के उपाय बताये और भाग्योदय हेतु कामना पूर्ति मन्त्र साधना भी प्रदान किये। इस अवसर पर रामधन जोशी, चंद्रशेखर सिन्हा, मनोज चंद्राकर, पंकज देवांगन महासमुंद, अरूण साहू, हेमराज साहू, भीषलाल साहू, आनंद साहू, नरोत्तम साहू, रामगुलाल साहू, परमानंद साहू, राजू चंद्राकर, परमेश्वर चक्रधारी, रामचंद्र वर्मा, गौकरण यादव, भुवनेश्वर नेताम, बालसिंग यादव व तीजू नागेश आदि उपस्थित रहे।