Gariaband | गरियाबंद न्यूज़
विषम परिस्थितियों में भी गांव में सेवा कार्य करतीं हैं मितानिन – सरपंच अंजुलता नागेश

मैनपुर। ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम किया गया, सरपंच अंजुलता नागेश एवं पंचों ने सभी मितानिनों को ससम्मान कंबल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

सरपंच अंजुलता नागेश ने मितानिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव अगर कोई स्वास्थ्य कार्यकर्ता है तो वह है मितानिन , जो रात के 12-1:00 बजे भी गांवों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में तत्पर रहती हैं। मितानिनों का कार्य बहुत ही सराहनीय है मितानिनों को उनके कार्य के मुताबिक भी मानदेय राशि नहीं मिल पाती फिर भी गांवों में मितानिन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करतीं हैं।