Gariaband | गरियाबंद न्यूज़
Trending
लक्ष्मण नेताम भालू के हमले से घायल , मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती

( गरियाबंद ) मैनपुर। उदंती रेंज जांगड़ा के पास जंगल में ग्राम -नारीपानी तुहामेटा निवासी श्री लक्ष्मण नेताम जंगली भाजी तोड़ने गया हुआ था। जहां तीन की संख्या में जंगली भालू विचरण कर रहे थे। एक भालू ने पिछे से लक्ष्मण नेताम को हमला कर दिया, जंघा पर गंभीर घाव होने से लक्ष्मण नेताम घायल हो गया ।
सूचना मिलने पर जांगड़ा के सरपंच हेमंत नेताम एवं उप-सरपंच भानू सिन्हा के सहयोग से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लक्ष्मण नेताम का उपचार जारी है।
उ
