
Gariaband मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय से 3-4-5 कि.मी. दूर स्थित ग्राम जाड़ापदर, जिड़ार,कोनारी, तुहामेटा में इन दिनों खेतों में रबी फसल लहलहा रही है। किसान खुश नजर आ रहे हैं पिछले समय तो बिजली का भारी संकट था लेकिन इस बार बिजली संकट दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि विद्युत विभाग हमेशा से सुधार करने में लग गया है।
फसलों में अभी तक तो किसी तरह की बीमारी की शिकायत नहीं आई है। इसके कारण फसल अच्छी दिखाई दे रही है। समय-समय पर संबंधित विभाग भी किसानों की फसल पर ध्यान देते हैं और कृषि विभाग द्वारा गाइड किया जाता हैं।