Gariaband | गरियाबंद न्यूज़
मैनपुर विकासखंड जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे कलेक्टर प्रभात मलिक gariaband

गरियाबंद न्यूज़। मैनपुर में आज विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर प्रातः 9:30 आयोजित की गई है जिसमें क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग शिविर में पधार कर अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांगों को रखेंगे, खास बात यह है कि आज की जन समस्या निवारण शिविर में गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक स्वयं उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ मैनपुर विकासखंड के सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी जन समस्या निवारण शिविर में समस्याओं को निराकरण करेंगे।
