मैनपुर में 1.30 लाख रुपए युवक के साथ धोखाधड़ी, dream11 ईनाम के बहाने ऑनलाइन फ्रॉड

Gariyaband। मैनपुर थाने में एक युवक ने एक लाख तीस हजार रूपए ऑन लाइन फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार उसे वाट्सएप कॉल करके जालसाजों ने ड्रीम इलेवन dream11 की टीम बनाने और फिर सवा छह लाख रूपए का ईनाम दिए जाने का झांसा देकर दो दिनों में एक लाख 30 हजार 396 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए ।
जालसाज उससे और रूपए मांगने लगे लेकिन पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर उसने थाने में रिपोर्ट लिखाई । मैनपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत जालसाजों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। मोबाइल फोन नंबरों के आधार पर सायबर क्राइम करने वालों का पता लगाया जा रहा है। इस तरह बातों में उलझाया युवक को रिपोर्ट में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मैनपुर का निवासी है।
दिनांक 11/04/2023 से 12/04/2023 के दरम्यान ड्रीम इलेवन में 6,25,000/- रूपये का ईनाम जीतने का झांसा देकर दो मोबाइल नंबरों के धारक द्वारा मेरे साथ 1,30,396/- रूपये की आनलाइन धोखाधड़ी की गई। दिनांक 11/04/2023 दिन मंगलवार को शाम करीब 07 बजे उसके फोन में व्हाटसप पर एक मोबाइल से व्हाट्सप वाइस कल आया और उससे कहा गया कि आप ड्रीम ईलेवन खेलते हैं, तो आप 100 परसेंट विजेता बनेंगे और उन्होंने वाट्सएप में स्कैनर भेजकर एन्ट्री फीस 350 रू0 जमा करने कहा।
जिसके बाद दो और फोटो भेजा, जो कि ड्रीम इलेवन dreem 11 कन्टेंस्ट का था। जिसमें उससे दो टीम बनाने के रूप में एक बार 1500 रू० का और दूसरी बार 1299 रू० जमा करने बोला। जिसके बाद मोबाइल धारक द्वारा वाट्सएप में भेजे गये स्कैनर में अपने स्टेट बैंक खाता नंबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से क्रमशः 350 / रूपए 1500 रूपए एवं 1299 रूपए फोन पे किया। जिसके बाद कुछ देर रूकने के लिए बोला।
राजिम के ट्रैवल्स संचालक से भी हुआ था 89 हजार का फ्रॉड
यहां उल्लेखनीय है कि मार्च-अप्रैल में ही राजिम निवासी ट्रैवल्स संचालक राजेश कुमार यादव से इसी तरह आर्मी अधिकारी बनकर बस बुकिंग करने और राशि ट्रांसफर करने के नाम पर बातों में फंसाकर 89 हजार रूपए कई किस्तों में ठगों ने अपने खाते में आनलाइन जमा करा लिए थे। राजिम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन पंद्रह दिनों बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फिर दूसरे दिन दिनांक 12/04/2023 को सुबह 07.00 बजे मोबाइल से फिर कॉल आया, जो बोला कि आप ड्रीम इलैवन dream11 में 6,25,000 रूपए विजेता हैं, मुझे 10 परसेंट देना होगा, तो मैने ठीक है करके बोला। फिर उसने कहा कि अभी 4-5 मिनट में आपको मेरे बड़े सर का कल आयेगा। जिसके कुछ समय बाद मुझे फोन नं. से कॉल आया जो अपना नाम राहुल ठाकुर बताया और बोला कि आपको 6,25,000 रूपए विड्रॉल करने के लिए 3,150 रूपए की राशि भेजनी होगी। जिस पर मैने उसके द्वारा दिये फोन पे नंबर में पैसा भेज दिया। जिसके बाद सेंडिंग चार्ज, जीएसटी चार्ज, पेंडिंग चार्ज, परसेंटेज चार्ज लगेगा बोलकर क्रमशः 12999 रूपए 12000 रूपए 999 रूपए 19000 रूपए 600 रूपए 29999 रूपए 800 रूपए, फोन पे नंबर में ट्रांसफर कराया तथा गूगल- पे नंबर में 18700 रूपए ट्रांसफर कराया। जिसके बाद फिर से 29000 रूपए डालने बोला। जो कि मेरा बैंक लिमिट खतम हो जाने से मैने अपने दोस्त के खाता से एक अन्य मोबाइल नंबर में 29000 रूपए गूगल-पे कराया। इस तरह दिनांक 11/04/2023 से 12/04/2023 के दरम्यान दो मोबाइल नंबर के धारक द्वारा मुझे ड्रीम इलेवन dream11 में 6,25,000 रूपए जीतने के नाम पर अपने झांसे में लेकर कुल 1,30,396 रूपए की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चार मो. नं. के धारकों के विरूध्द धारा 420 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।