
गरियाबंद मैनपुर। नगर में स्थित ठाकुर देव पारा में शिव महापुराण की कथा चल रही है जिसमें कथावाचक – पं. मनोज दुबे भगवान शिव की कथा सुना रहे हैं। सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं वहीं बेलपत्र लेकर ओम नमः शिवाय का जाप शिव पुराण में पहुंचे भक्त कर रहे हैं।
बेलपत्र लेकर के शिव मंत्र ओम नमः शिवाय जाप करते रहे। उसके बाद पूजा अर्चना की शाम होते ही मैंनपुर नगर में गाजे बाजे के साथ रावत नृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की भीड़ में लोग यात्रा में शामिल हुए।

आतिशबाजी करते हुए भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह चौक चौराहे में शोभा यात्रा की स्वागत पूजा अर्चना की गई। ठाकुर देव पारा से होकर के शोभा यात्रा मैनपुर दुर्गा मंच, बस स्टेशन, शिक्षक कॉलोनी होते हुए ठाकुर देव पारा पहुंची। सेन परिवार द्वारा यह शिव पुराण कथा की आयोजन किया गया था।