
gariaband मैनपुर। बिजली की कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिना बिजली के ना तो बैंक की सुविधा मिल पाती है ना ही ऑनलाइन कुछ काम होता है। आजकल डिजिटल इंडिया होने के कारण किसी भी कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है। मोबाइल को भी चलाना है तो उसे बैटरी की आवश्यकता होती है, बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, बार- बार शिकायत के बाद भी कटौती को जल्द सुधारा नहीं जा रहा है। दिन में 4 5 घंटा बिजली की कटौती की जा रही है जिससे बड़ी समस्या हो रही है। शादी विवाह में भी बिजली की आवश्यकता होती है।
डीजल पेट्रोल की कीमत अत्यधिक दाम बढ़ने के कारण जनरेटर की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है, जनरेटर मालिकों का कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ा दिया गया है। इन दिनों में खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। नलकूप से खेतों में पानी नहीं मिल पा रही है। कब जाएगी बिजली, इसकी सूचना भी संबंधित विभाग द्वारा नहीं दी जाती है।