मुख्य कार्यालन अधिकारी जन समस्या निवारण शिविर हेतु गांवों का दौरा कर रहे

गरियाबंद न्यूज़। मैनपुर मुख्यालय में 20 नवंबर रविवार को जन समस्या शिविर का आयोजन जिलाधीश गरियाबंद द्वारा किया जाना है । मुख्य कायर्पालन अधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में दौरा कर जन समस्या निवारण के लिए लोगों की मांग राशन कार्ड, आवास मकान, भूमि सुधार, मनरेगा कार्य राशन, पेंशन भुगतान, मिट्टी काम पूर्ण या नहीं, एस बी एम शौचालय भुगतान, अन्य निर्माण, आवास भुगतान, बिहान समूह भुगतान, गोबर क्रय भुगतान, लाभांश भुगतान, भूमिहीन मजदूर भुगतान, किसान न्याय योजना भुगतान, वन अधिकारी पट्टा, राजस्व प्रकरण, स्कूल में शिक्षक, स्वस्थ सेवा निवास प्रमाण पत्र एवं इत्यादि समस्याओं को लेकर के मांग पत्र की सूची ग्राम पंचायत द्वारा मंगवाई है। ताकि उनकी समस्याओं के निराकरण हो। इस संबंध में मुख्य कायर्पालन अधिकारी ने स्वयं ही गांव-गांव दौरा कर रहे हैं।

इसी दरमियान ग्राम कोनारी में पहुंचकर के लोगों से अपील की है कि जन समस्या निवारण शिविर में जो भी समस्या है उसको करके अवगत कराएं ताकि आपकी समस्या की निराकरण हो । ग्राम कोनारी में पहली बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहुंचे व समस्याओं की मांग पत्र मांगने के लिए घर-घर दस्तक दिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती अंजू लता नागेश, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश, सचिव निर्मल देशमुख, केशव मरकाम, परमेश्वर, खोलू राम कोमरी रोजगार सहायक चैन सिंह, ओमेंद्र बघेल, पटवारी गुलशन यदु सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।