
Gariaband मैनपुर। आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय नेताम ने कहा कि महंगाई इतनी चरम सीमा तक बढ़ चुकी है जिसके कारण आम जनता, गरीब, मजदूर, किसान सभी परेशान है। आजादी के 70 साल में इतनी महंगाई नहीं बढ़ी थी जो आज केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई बढ़ी है।

नेताम ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में होती थी तब वहीं प्रधानमंत्री महंगाई पर चिल्लाते थे। महंगाई कम नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति बनी रही तो देश की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाएगी। श्री नेताम ने कहा, महंगाई के लिए रसोई गैस, आलू, प्याज की माला, राहर दाल की पोटली लेकर हल्ला बोलते थे लेकिन महंगाई इतनी चरम सीमा तक बढ़ चुकी है उसके बाद भी नहीं कर रहे हैं।