
Gariaband मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर स्थित धर्म स्थली भाटीगढ़ देवी देवताओं की गढ़ है। जहां क्षेत्र भर के लोग माघी पुन्नी के दिन पहट की सुबह 4 बजे से ही माघी पुन्नी स्नान करने भाटीगढ़ पहुंच गए। वहीं परंपरा अनुसार भांटीगढ़ में एक दिवसीय फुल मड़ाई मेला का आयोजन किया गया जिसमें मैनपुर क्षेत्र भर के देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जलाभिषेक भी किया गया। इस मड़ाई में डांग डोली लेकर नृत्य किया गया। इस वर्ष में दिनेश कुमार सिन्हा के द्वारा भंडारा भी किया गया।

इस मेले में ओडिशा के श्रद्धालु भी पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर हेम सिंह नेगी, खेदू राम नेगी, आदिवासी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, निहाल नेताम, गैदू यादव, माखन दास, वैष्णव डाकेश्वर नेगी, जनपद सदस्य
तुलसीराम नागेश नाथूराम, जिनेंद्र नेगी, सरपंच प्रेमसाय जगत, सुंदर, कपिल, संजय त्रिवेदी, दिनेश सिन्हा, रामसिंह, नागेश, ईश्वर नागेश, अशोक दुबे, योगेंद्र यादव, राम दास, वैष्णव कंवल, दास वैष्णव, राधे पटेल, हरेश्वर पटेल, थानू पटेल, मुन्ना पटेल, नियाजी पटेल, धनसाय सोनवानी, विशेश्वर सिक्का आदि उपस्थित थे।