
गरियाबंद। छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सत्र 2023-24 के लिए प्रस्तुत बजट में बेरोजगारों के लिए एक खास ऐलान किया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है यह बेरोजगारी भत्ता 2 साल तक प्रति माह 2500 रू. की दर से किया जाना है। बेरोजगारों की सुविधा को ध्यान में रखते हूए छ.ग. सरकार ने एक वेबसाईट लॉच किया हैं जिसमें बेरोजगार घर बैठे बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन भर सकेंगे।
आवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माकर्शीट, बैंक खाता की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, और मोबाईल नंबर जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। श्री साहू ने छ.ग. के बेरोजगार युवकों से
आवेदन भर कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की हैं।