
मैनपुर । मुख्य मार्ग नेशनल से सिकासेर डैम 18 किमी की दूरी पर स्थित है। वहीं पर वनों से आच्छादित होने के कारण आसपास के घरेलू भैंसे पानी में तैरने के लिए एवं हरा चारा की लालच में सिकासेर बांध के आसपास घूमते रहते हैं जिसको किसी व्यक्ति के द्वारा तीर कमान से मार दिया गया है। भैंस के पेट में तीर लगने से वह व्याकूल होकर इधर-उधर भटक रहा है।
