
Gariaband मैनपुर। प्रदेश के 39 एससी एसटी सीट में जातिगत समीकरण में समन्वय स्थापित करने एआईसीसी ने लीडर शीप डेवलपमेंट समन्वयक नियुक्त किया हैं। बिन्द्रानवागढ़ विस में समन्वय का कमान नीरज ठाकुर को दिया गया। कांग्रेस ने दोबारा सत्ता पर काबिज होने की रणनीति शुरू कर दिया है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को 39 समन्वयक की सूची जारी किया है। नव नियुक्त समन्वयक नीरज ठाकुर कहा कि मुझे संगठन जो जवाबदारी देगी उसे भलीभांति निभाउंगा।
नीरज की नियुक्ति पर जनक ध्रुव, अमित मिरी, अमृत पटेल, हसन खान, मनोज मिश्रा, भोला जगत, रामकृष्ण ध्रुव, खेदू नेगी, रामसिंह नागेश, भानु सिन्हा, ललिता यादव, अनुराग बाघे, डी के ठाकुर, मधुबाला रात्रे, रूखमणी मांडले, हरिशंकर श्रीवास, अनिल चंद्राकर, ओम प्रकाश बंछोर, कालू राम ध्रुवा, जितेंद्र ठाकुर, सूकचंद बेसरा, भूपेंद्र मांझी, अरुण मिश्रा, अरुण सोनवानी, बीरेंद्र नेगी, प्रेम कुमार, बालमुकुंद मिश्रा, अवधेश प्रधान, प्रहलाद यदु, डॉ चिराग अली आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।