
Gariyaband। मैनपुर क्षेत्र में इस समय पालतु पशुओं में बीमारियां फैलने से पालने वाले लोग काफी परेशान है। सूचना मिल रही है कि जाड़ापदर व कोनारी के साथ अन्य क्षेत्रों में गला सुजन की बीमारी से कई पशुओ की मौत भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि पशु विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि विभाग की अनुपस्थिति में आयुर्वेदिक इलाज किया जा रहा है।