परिवहन विभाग के स्टॉल में युवाओं की उमड़ी भीड़,118 युवाओं को मिला लर्निंग लाइसेंस

gariaband news मैनपुर। परिवहन विभाग गरियाबंद द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर जनपद पंचायत मैनपुर के दौरान परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में ऑन द स्पाट मिल रही सुविधा का लाभ लेने के लिए युवा काफी उत्साह दिखा रहे हैं।
यहां 26 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक दो दिन में ही 118 युवाओं को ऑन द स्पाट लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए गए। इनमें 26 दिसंबर दिन सोमवार को 67, आवेदन 27 दिसंबर को कुल 186 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 118 पास हुए जिसे लर्निंग लाइसेंस दिए गए। स्टॉल में लर्निंग लाइसेंस प्रदान करने की सुविधा की प्रक्रिया 27 दिसंबर देर शाम तक शिविर में अधिकारी लोगों को लाइसेंस दे रहे थे।

बड़ी दूर दूर से लोग लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन समय के अभाव में उनकी लाइसेंस नहीं बन पाया। लेकिन परिवहन सेवा केंद्र में जाकर के लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं वहीं जिला गरियाबंद परिवहन विभाग से आए अधिकारी देवेंद्र कुर्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बहुत ही सुविधा दी गई है जगह-जगह परिवहन सेवा केंद्र भी खोला गया है वहां से भी लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं।