
गरियाबंद/मैनपुर विकासखंड मैनपुर के अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम गुरुजीभाठा स्थित मां तारिणी शक्तिपीठ में विश्व शांति अतिरुद्र महायज्ञ का 9 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ के आयोजन के दौरान बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना और हवन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी वहां पहुंचे। उन्होंने यज्ञकुंड में जनकल्याण के लिए आहुति देकर कहा कि यज्ञ से शांति मिलती है जिससे सदाचार का भाव जागृत होता है। अतिरूद्र महायज्ञ में मंत्रोच्चारण तथा पूजा-अर्चना से भक्तिमय माहौल बना हुआ है।