
मैनपुर। जिला मुख्यालय सहित समूचा अंचल इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में है। चिलचिलाती गर्मी की वजह से जहां घरों में बैठे लोग परेशान है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जिनके पेट की आग के सामने तपती गर्मी भी छोटी है। ऐसे में पानी की किल्लत से परेशान ग्राम पंचायत भाटीगढ़ सहित आश्रित पारा टोला, पिछड़ी जनजाति पैरी कमारपारा में पानी की भारी किल्लत है।
जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिससे घरों में शुद्ध पेयजल देने की व्यवस्था की जा सके लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। ग्राम भाटीगढ़ के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 महीनों से घर के आगे पानी के लिए स्ट्रक्चर और पाइप लाइन तो लगा दिया गया है लेकिन पानी का एक बूंद भी नहीं मिल पा रहा जिससे कारण हमें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारी आज तक देखने तक नहीं पहुंचे।