
Gariaband मैनपुर। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार की दिशा निर्देशन पर थाना मैनपुर के अपराध क्रमांक 14/23 धारा 379 भादवि के प्रकरण में साकेत कुमार पटेल पिता धनेश्वर पटेल उम्र 33 साल साकिन पटेल पारा मानपुर थाना मैनपुर ने 25 फरवरी को थाना मैनपुर में
रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एवं एफ 9164 (कीमत 30000
रूपए) को 21 फरवरी 2020 के करीबन 11 बजे घर के सामने गली में से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
इसकी रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मैनपुर पुलिस की विवेचना
दौरान संदेही हेमंत ध्रुव से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करनास्वीकार करने पर कथन के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एलएफ 9164 को ग्राम बाजा घाटी जंगल से आरोपी हेमंत ध्रुव पिता शंभू ध्रुव उम्र 22 साल साकिन जाड़ापदर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद के कब्जे से जब्त पुलिस द्वारा लिया गया।
प्रकरण के आरोपी को 3 मार्च 023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त
कार्यवाही में मैनपुर थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता, महिला प्रधान आरक्षक माधुरी यादव, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, विनोद नरेटी, जय किशन यादव, संजय सूयर्वंशी, पुष्पेंद्र साहू, कोमल धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।